Tag: दहावी – बारावीच्या बोर्डाच्या परीक्षाचे संभाव्य वेळापत्रक जाहीर

Share Market : गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 157 अंक नीचे सेंसेक्स By Khushboo| Published: Wednesday, February 17, 2021, 9:57 [IST] नई द‍िल्‍ली: आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 157.41 अंक (0.30 फीसदी) की गिरावट के साथ 51946.76 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 15270.10 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 641 शेयरों में तेजी आई, 563 शेयर में गिरावट दखी गई और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। Share Market : गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार आज के दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज फाइनें के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.05 बजे सेंसेक्स 116.90 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 51987.27 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 11.40 अंक (0.07 फीसदी) नीचे 15302.10 के स्तर पर था। मंगलवार के कारोबारी दिन उच्चतम स्तर पर खुला था बाजार पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 308.17 अंक (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 52462.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 56.57 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला था। बाद में गिरावट पर बंद हुआ था बाजार मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 49.96 अंक (0.10 फीसदी) नीचे 52104.17 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15313.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

दहावी – बारावीच्या बोर्डाच्या परीक्षाचे संभाव्य वेळापत्रक जाहीर

मुंबई, वृत्तसंस्था | महाराष्ट्र राज्य मंडळानं दहावी आणि बारावीच्या बोर्डाच्या परीक्षांचं संभाव्य वेळापत्रक जाहीर केलं आहे. बोर्डाच्या अधिकृत संकेतस्थळावर www.mahahsscboard.in ...

Don`t copy text!